विद्या मानवशील का श्रृंगार है:- एस पी वर्मा


रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

(रोहतास)नगर पंचायत कोआथ में गुरुवार को आवासीय ए एन सिन्हा इंग्लिश स्कूल का शुभारंभ हुआ, विद्यालय का उद्घाटन जिला के सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एसपी वर्मा ने किया। एसपी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि विद्या मानवशील का श्रृंगार है। एक रोटी कम खाए लेकिन अपने बच्चों को जरूर शिक्षित करें। उसके बाद मुख्य अतिथि और आगत अतिथियों का सम्मान विद्यालय के निदेशक गुलाब कुमार ने अंग वस्त्र एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया । उसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान प्रस्तुत किया , उसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक एवं मनमोहक झांकियां , एकांकी, गीत नृत्य प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी । 


विद्यालय के संबंध में जानकारी देते निर्देशक गुलाब कुमार ने बताया कि आज से शुभारंभ हुए मेरे विद्यालय में अनाथ बच्चों को निशुल्क शिक्षा और रहने खाने के व्यवस्था दिया जाएगा, कमजोर बच्चों को अतिरिक्त पढ़ाई कराया जाएगा, यहां कम खर्चे में अच्छी शिक्षा की व्यवस्था है, पूर्ण अंग्रेज़ी माध्यम सी बी एस सी पाठ्यक्रम पर आधारित के साथ ही बच्चों के लिए डिजिटल क्लास रूम, स्माइल क्लास रूम ,कंप्यूटर लैब, साइंस लैब ,रोबोटिक साइंस लैब ,आर्ट एंड क्राफ्ट, क्रिकेट ,फुटबॉल ,वॉलीबॉल, इंडोर गेम, टेबल टेनिस ,म्यूजिक एंड डांस ,एजुकेशन ट्रिप, हेल्थ कैंप की व्यवस्था है। कार्यक्रम में  जिला पार्षद प्रतिनिधि विकास पटेल, अभिषेक पटेल,मुन्ना कुमार ,विपिन गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, अमृता कुमारी ,खुशी कुमारी ,विशाल कुमार, अंजली कुमारी, उपस्थित थे।

Previous Post Next Post