होमडिलीवरी के आरोप में 19 लोग गिरफ्तार


ड्रोन की मदद से 68,485 किलोग्राम जावा महुआ विनष्ट

अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट 

अरवल। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देखते हुए जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार जिला मे अवैध शराब के सेवन बिक्री पर जिले में लगातार ड्रोन से उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी कर शराब के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और भारी मात्रा में शराब भी विनष्टीकरण किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त 01 फरवरी, 2024 से 16 फरवरी, 2024 तक शराब सेवन करने के आरोप में कुल 78 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। 

इसी क्रम में शनिवार को उत्पाद विभाग के टीम ने करपी थाना क्षेत्र के मखमिलपुर मुहसरी1,नेवना मुसहरी, खजूरी मुसहरी, 2 मेहन्दिया थाना क्षेत्र में महमदपुर, मेहन्दिया नट बिगहा,3अरवल थाना क्षेत्र में- कोनिका मुहसरी, अरवल लख, पिपरा बंगला, महुआबाग टी०ओ०पी०, कागजी मोहल्ला ,4किंजर थाना क्षेत्र में बदोपुर मुसहरी, बारहमाईल मुसहरी, 5 कुर्था थाना क्षेत्र में - मुसाढ़ी मुसहरी, चिरारी बिगहा,6 मानिकपुर थाना क्षेत्र में मानिकपुर मुसहरी से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही पुलिस ने ड्रोन कैमरा की सहायता से कुल 68,485 किलोग्राम जावा महुआ को घटनास्थल पर ही विनष्ट किया गया।

Previous Post Next Post