जहानाबाद: सांसद के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और होगा आसान


ब्यूरो रिपोर्ट बिरेंद्र चंद्रवंशी 

जहानाबाद: सांसद के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन और होगा आसान हुलासगंज एवं घोषी प्रखंड में  प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत दो सड़कों का निर्माण कार्य आरंभ जहानाबाद जिले के घोषी प्रखंड मे लगभग 7 किलोमीटर की लंबाई वाले ब्रह्मसारा आरसीडी रोड से मोहिदीनपुर भाया गोलकपुर  तक  करीब तीन करोड़ की लागत से पीएमजीएसवाई रोड बनना प्रारंभ हो गया है जिसका निरेक्षण आज माननीय सांसद ने किया।  

इसके साथ-साथ हुलासगंज में भी चौदह किलोमीटर की लंबाई के लगभग सात करोड़ की लागत से प्राणबिगहा से जारू तक भाया रुस्तमपुर वालीपुर हरपुर सलेमपुर

सड़क का निर्माण का कार्य आरंभ हो गया है जिसका शिलान्यास माननीय सांसद ने किया। 

इन दोनों सड़कों के निर्माण से  ग्रामीण आबादी को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी और लोगों की पुरानी मांग भी पूरी होगी। 

माननीय सांसद ने  दोनों सड़कों के निर्माण कार्य के आरंभ होने पर खुशी व्यक्त की है और आशा व्यक्त की है कि आने वाले समय में और सड़कों का निर्माण होगा।

Previous Post Next Post