दनियाला में चिकित्सक टीम को ग्रामीणों बनाया बंधक, एसपी के निर्देश पर पुलिस पहुँची विधालय.


अरवल जिला ब्यूरो बिरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट
 

वंशी .सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्र के दनियाला विद्यालय में शनिवार को फलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत फलेरिया की दवा खाने से कई बच्चे बीमार पड़ गए.इससे छात्र छात्राओं के साथ ग्रामीण अभिभावकों में अफरा तफरी मच गई .एकाएका दवा खाने के बाद दर्जनों बच्चों का तबीयत बिगड़ी. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने सोनभद्र पीएचसी को दी. सूचना के आलोक में दनियाला विधालय में आनन फानन में मेडिकल टीम भेजा गया. जिससे उग्र ग्रामीणों के द्वारा कुछ घंटे डॉ नीरज कुमार एवं फार्मेसी संजय द्विवेदी को बंधक बनाए रखा .इसकी गुप्त सूचना पुलिस अधीक्षक विद्यासागर को दी गई .तत्पश्चात पुलिस टीम वहां पहुंचकर उग्र छात्र अभिभावकों  को शांत करते हुए डॉक्टर को बंधक मुक्त कराया एवं सोनभद्र सीएचसी लाया . वही बीमार पड़े बच्चों के सोनभद्र पीएचसी एंबुलेंस के द्वारा लाया गया. जहां  बीमार बच्चों को जांच की गई.

Previous Post Next Post