सरस्वती पूजा में हुड़दंंगई करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया

मैनाटांड: विद्या की अधिष्ठात्री मां सरस्वती के पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर मैनाटाड़,इनरवा,भ़ंगहा और पुरूषोत्तमपुर थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। शांति समिति की बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधि व आम लोगों को संबोधित करते हुए थानाध्यक्षों ने कहा की सरस्वती पूजा पंडाल के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। डीजे बजाने पर पूर्ण रुप से प्रतिबंध रहेगा। मां सरस्वती की प्रतिमा रुट चार्ट के अनुसार विसर्जन करना है। कानून का उलंघन करने वाले पर सख्त कारवाई की जाएगी। पुलिस पदाधिकारियों ने लोगो से अपील करते हुए कहा की आप पुलिस का सहयोग करें। कानून को हाथ में किसी को लेने की इजाजत नहीं है।पुलिस आपकी सेवा के लिए हमेशा मुस्तैद रहेगी। कोई भी अप्रिय सूचना को तुरंत पुलिस को बतावें।समय रहते कारवाई की जायेगी। विसर्जन में हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई तय है। शांति समिति की बैठक में मैनाटांड़ थाना के अपर थानाध्यक्ष रामसेवक सिंह,इनरवा थानाध्यक्ष बसंत कुमार,भ़ंगहा थानाध्यक्ष राहुल प्रसाद मांझी, पुरूषोत्तमपुर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सहित थाना क्षेत्रों के तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।

Previous Post Next Post