बैरगनिया मुसाचक पंचायत के लाल ने SSB बनकर किया कमाल


 बैरगनिया सीतामढ़ी: मुसाचक पंचायत के लाल ने किया कमाल SSB बनकर । केशव आनंद

+2 उच्च माध्यिमक विद्यालय बैरगनिया से मैट्रिक की पढ़ाई किया ।

केशव आनंद ने गांव में रहकर स्कूली शिक्षा और मैट्रिक उच्च विद्यालय बैरगनिया से और इंटरमीडिएट PT D D M कॉलेज बैरगनिया से और स्नातक evening कॉलेज बैरगनिया से पढ़ाई किया अपनी शिक्षा प्राप्त की ।

केशव आनंद सबसे पहले अपने गुरुजन को धन्यवाद देना चाहते हैं। उनके पढ़ाई से उनका एक छात्र SSB बनकर स्कूल और कॉलेज का नाम रोशन किया है।

मेरे गुरूजी उच्च विद्यालय बैरगनिया के आलोक रंजन सर. गिरिश चन्द्र सिन्हा सर. राजीव कुमार सर. श्याम बाबू पाल सर .आनंद सर. ।

सिन्हा सर गणित सबसे अच्छा पढ़ाते है स्कूल में उनका पढ़ाया हुआ गणित कोई भी छात्र छात्राओं नही भूल सकता है । वह एक अच्छे गणित के शिक्षक है 

और में सबसे जद्दा अपने माता पिता का धन्यवाद देना चाहता हूं कि उनके आशीर्वाद से में आज SSB बने हैं

मेरे पिता जी अजय कुमार माता मंजू देवी मैं आज जो भी कुछ हु इनके आशीर्वाद से हु।

जीवन में माता पिता के आशीर्वाद के बिना कुछ नही हो सकता है । 

मैं अभी अरुणाचल प्रदेश में SSB के पद पर पोस्टिंग हु।

Previous Post Next Post