सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाई गई, डेढ़गाँव संस्कृत स्कूल में मुस्लिम छात्रों ने भी माँ की आराधना


रोहतास दावथ संवाददाता चारोंधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): बुधवार  के दिन पूरे प्रखंड में धूमधाम से बसंत पंचमी एवं सरस्वती पूजा मनाया गया। पूजा समितियों तथा शैक्षणिक संस्थानो में प्रतिमा स्थापित कर विद्या की देवी मां सरस्वती की आराधना की गई ।


खासकर डेढ़गाँव के प्रखंड के इकलौता श्री ठाकुर संस्कृत प्रा सह मध्य विद्यालय में मुस्लिम धर्म के छात्रों को   सरस्वती पूजा को लेकर खासा उत्साह देखा गया।स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील तिवारी ने बताया की इस स्कूल में एक सौ बीस छात्रों का नमांकन है, जिसमें करीब अस्सी से ऊपर मुस्लिम छात्रों की संख्या है।


सभी लोग विद्या की जननी माँ सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर स्कूल में धूम धाम से पूजा करते है, वहीं प्रखंड में  जगह-जगह लोगों में मां शारदे की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना की। बसंत पंचमी को हिदू पंचांग के अनुसार सबसे शुभ दिन माना गया है। पंचांग के अनुसार चार ऋतु में सबसे श्रेष्ठ रितु बसंत ऋतु को माना गया है । इस मौके पर कई शैक्षणिक संस्थानों में अलग-अलग तरह से इस समारोह का आयोजन किया गया।

Previous Post Next Post