ओलो की मार फसल हुए बेकार


नौगढ़ चंदौली संवाददाता लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा की रिपोर्ट 

        नौगढ़।ओलावृष्टि से क्षेत्र के अनेकों गांवों में रबी की फसलों व पौधों को काफी नुकसान पहुंचा है।

जिससे समुचित पैदावार नहीं हो पाने को लेकर किसानों मे काफी चिंता ब्याप्त है।

मंगलवार को अल सुबह ही हुयी बूंदाबांदी के बाद से छाए बादलों के बीच दोपहर बाद हुयी काफी तेज बरसात मे ओलावृष्टि होने से अमदहां चरनपुर गोलाबाद मलेवर मलेवरिया भगेलपुर डूमरिया रिठियां बाघी नौगढ बटौवां ईत्यादि गांवो के खेतों में गेहूं जौ चना मसूर के पौधों व अधपकी अरहर सरसो के पेड़ो को बहुत काफी क्षति पहुंची है।

किसान ज्ञानचंद अर्जुन बसंत रामलाल गोबिंद गुलाब बचाऊ संतोष गौरी अजय राकेश रामजी ने बताया कि बीते दिसंबर माह में असमय हुयी बरसात से धान की फसल को क्षति पहुंची थी।

      मंगलवार को ओलावृष्टि हो जाने से रबी की फसलों पर काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।

Previous Post Next Post